Greater Noida: सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित 02 वैली सोसाइटी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोसाइटी के एक फ्लैट में काम करने वाली घरेलू सहायिका की 19वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद सोसाइटी में सनसनी फैल गई।
घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के परिवार को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
ये भी पढें..
हत्या या आत्महत्या? सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इस घटना को लेकर अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
गौरतलब है कि इस सोसाइटी में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले 3 फरवरी को एक महिला ने बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों के मुताबिक, वह मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और उसका इलाज चल रहा था। वहीं, 24 जनवरी को भी इसी सोसाइटी से कूदकर एक अन्य महिला ने जान दे दी थी।