Noida: नोएडा सेक्टर-32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई, जिससे आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
जहरीली हवा से बढ़ा खतरा
यह डंपिंग ग्राउंड मुख्य रूप से हार्टिकल्चर वेस्ट यानी पेड़-पौधों से निकले सूखे पत्ते, टहनियां और अन्य कचरे के निस्तारण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से यहां गीला कचरा भी डंप किया जा रहा था। इसी कूड़े में आग लगने से लपटें तेजी से फैलीं और जहरीली गैस वातावरण में फैलने लगी।
आग से इलाके में मची अफरा-तफरी
डंपिंग ग्राउंड में आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कई गाड़ियों को वहां से हटाया गया, ताकि आग की चपेट में आने से बचाया जा सके। आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि जलते हुए कचरे से निकला जहरीला धुआं हवा में मिल गया है।
ये भी पढें..
पिछली बार सात दिनों तक जलती रही थी आग
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लगी थी, जिसे बुझाने में सात दिन से ज्यादा का समय लग गया था। प्रशासन इस बार पूरी कोशिश कर रहा है कि हालात बेकाबू न हों और आग को जल्द से जल्द काबू में किया जाए।
मौके पर दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन की टीमें भी पहुंच चुकी हैं। अधिकारियों ने कहा है कि आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जहरीली हवा ज्यादा दूर तक न फैले और लोगों की सेहत पर बुरा असर न पड़े।