PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित किया। अपनी यात्रा की शुरुआत में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के माणा गांव में हुए हिमस्खलन हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “माणा में जो हादसा हुआ है, उसके प्रति दुख व्यक्त करता हूं। मैं हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
उत्तराखंड के पर्यटन पर दिया जोर
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की अपनी पुरानी यात्राओं को याद करते हुए कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत है और यहां पूरे साल टूरिज्म सक्रिय रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ सीजन नहीं होना चाहिए। यहां हमेशा टूरिज्म ऑन रहना चाहिए।”
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की आध्यात्मिक शक्ति को रेखांकित करते हुए कहा कि चारधाम और अन्य तीर्थ स्थलों का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा, “मुझे मां गंगा ने काशी बुलाया था, और अब लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।”
ये भी पढें..
Delhi News: दिल्ली में यमुना सफाई अभियान तेज, तीन साल में पूरी तरह साफ होने का दावा
केदारनाथ रोपवे को मिली मंजूरी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड के विकास के लिए लिए गए फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ रोपवे परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है और इस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा, “कुछ साल पहले जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आया था, तब मैंने कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। आज बाबा के आशीर्वाद से यह सच होता दिख रहा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्दियों में पर्यटन ढीला पड़ने से स्थानीय अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सालभर पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत है, जिससे देश-विदेश से अधिक पर्यटक यहां आ सकें और आध्यात्मिक व प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कर सकें।
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को उत्तराखंड के पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिहाज से अहम माना जा रहा है।