Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान सागर के रूप में हुई है, जो थाना जारचा क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट में वांटेड था।
चेकिंग के दौरान मुठभेड़
एडीसीपी अशोक कुमार के अनुसार, जारचा थाना पुलिस की टीम तेल मिल के पास खेतों की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति लाल रंग की ड्रीम युगा बाइक पर आता दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह फायरिंग करते हुए भागने लगा।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश का पीछा किया और जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढें..
Delhi News: दिल्ली की सड़कों को गड्ढामुक्त करने की डेडलाइन तय, 30 अप्रैल तक पूरा होगा काम
तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस और लाल रंग की ड्रीम युगा बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, सागर के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।