Budaun News: उत्तर प्रदेश में हाल ही में रिश्तों को तार-तार कर देने वाले दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। एक ओर बदायूं जिले में मामी अपने भांजे के साथ फरार हो गई, वहीं दूसरी ओर हमीरपुर जिले में एक विवाहित महिला लाखों के जेवरात और नगदी लेकर प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई। इन दोनों घटनाओं ने न सिर्फ पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को तोड़ा है, बल्कि क्षेत्र में सनसनी और चर्चा का माहौल बना दिया है।
बदायूं में मामी-भांजे का प्रेम
बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति दिल्ली में मजदूरी करता है और उसने पुलिस को बताया कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी 10 जून को दवा लेने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी।
बाद में उसे पता चला कि उसका भांजा ही उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी जाते समय घर से करीब 30 हजार रुपये नकद और जेवर भी साथ ले गई। पति का कहना है कि वह घटना के दिन दिल्ली में था और जैसे ही उसे इसकी जानकारी मिली, वह बदायूं लौट आया और पत्नी की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उसने उघैती थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
ग्रामीणों के अनुसार, जब पति घर पर नहीं होता था, तब भांजा अक्सर मामी से मिलने आता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। गांव में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है और लोग इसे सामाजिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचाने वाला मान रहे हैं। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
हमीरपुर में जेवर और 20 हजार लेकर महिला प्रेमी संग फरार
दूसरी घटना हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां एक नवविवाहिता महिला रात के समय घर से लाखों के गहने और नगदी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के पति ने थाने में तहरीर दी है और अब पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़ित पति ने बताया कि वह ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। करीब डेढ़ साल पहले उसके नाना-नानी ने झांसी निवासी एक युवती से उसकी शादी करवाई थी। शादी के बाद से ही महिला अक्सर किसी से फोन पर बातचीत करती रहती थी। बीती रात वह छत पर सो रही थी और देर रात नीचे आने पर उसने सास से भूख लगने की बात कही। इसके बाद वह दोबारा ऊपर नहीं गई और गायब हो गई।
सुबह जब परिवारवालों को इसकी जानकारी हुई तो घर में रखे पांच लाख रुपये के जेवर और 20 हजार की नगदी भी गायब मिली। बाद में पता चला कि वह झांसी निवासी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढें : Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ के दो मिनट बाद क्रैश हुआ AI-171, 242 लोग थे सवार
ये भी देखें : Ahmedabad Plane Crash: कैसे हुआ एअर इंडिया का प्लेन क्रैश?, 2 मिनट के अंदर कैसे मची अफरा- तफरी!