Delhi News: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार की कैबिनेट बैठक शनिवार (8 मार्च) को होने वाली है। महिला दिवस के मद्देनजर यह बैठक अहम मानी जा रही है, क्योंकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में महिला समृद्धि योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
दिल्ली की महिलाओं को ₹2500 की वित्तीय सहायता देने के लिए प्रस्तावित महिला सम्मान योजना पर चर्चा के लिए कल दिल्ली कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक शनिवार को सुबह 10 बजे के करीब हो सकती है। सूत्रों की मानें तो रेखा गुप्ता सरकार 8 मार्च को एक विशेष कार्यक्रम में इस योजना की औपचारिक घोषणा कर सकती है।
बीजेपी सरकार की जीत को एक महीना पूरा
गौरतलब है कि 8 मार्च को ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव परिणाम आए हुए एक महीना पूरा हो जाएगा। 8 फरवरी को चुनाव नतीजे घोषित किए गए थे, जिसमें बीजेपी को बहुमत मिला था। ऐसे में बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल के पहले महीने की उपलब्धियों को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।
आप ने सरकार पर साधा निशाना
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने जनता से वादा किया था कि सरकार बनने पर दिल्ली की महिलाओं को ₹2500 प्रति महीना दिए जाएंगे। लेकिन विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बनने के बाद से इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरती रही है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: एनएच-9 सद्भावना कट पर हादसा, कैंटर से टकराने पर बाइक सवार युवक की मौत
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को जनता से किया गया वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर महिलाओं के खातों में तुरंत ₹2500 ट्रांसफर करने की मांग की।
आतिशी ने अपने पत्र में लिखा था,
“हम उम्मीद करते हैं कि बीजेपी सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार महिलाओं को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। हर महिला की निगाहें अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर टिकी हैं।”