Ghaziabad: गाजियाबाद में एनएच-9 स्थित सद्भावना कट पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु कराया।
रॉन्ग साइड जा रही थी बाइक
शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे डासना से मसूरी की ओर रॉन्ग साइड जा रहे बाइक सवार की सामने से आ रहे कैंटर से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कैंटर के अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गई।
युवक की अस्पताल में हुई मौत
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सूरज (25) पुत्र वीरेंद्र, निवासी श्रीराम कॉलोनी, डासना वेव सिटी के रूप में हुई है।
ये भी पढें..
Ghaziabad News: पत्नी की हत्या के मामले में पति को उम्रकैद, बच्चों की गवाही बनी आधार
कैंटर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पांडे ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है और जल्द ही कैंटर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।