Delhi News: दिल्ली में भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। अधिकारी की पहचान जितेंद्र रावत के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से अवसाद से ग्रस्त थे। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सुबह 6 बजे बिल्डिंग से कूदकर दी जान
मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र रावत विदेश मंत्रालय के ओवरसीज इंडियन अफेयर्स विभाग में कार्यरत थे। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे उन्होंने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। वह चाणक्यपुरी में विदेश मंत्रालय की रेसिडेंशियल सोसायटी के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे।
घटना के समय घर में उनकी मां मौजूद थीं, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: Delhi News: 7 साल बाद तेजाब हमले के दोषी को 10 साल की सजा, पीड़ित परिवार को 20 लाख का मुआवजा देने का आदेश
पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर कहा, “मृतक की पहचान जितेंद्र रावत (35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है।” इस घटना को लेकर अभी तक विदेश मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।