UP Politics: भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की सूची पर सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 8 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। वह यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। यह बैठक ऐसे वक्त में होगी जब बीजेपी की यूपी इकाई में नेता और कार्यकर्ता बेसब्री से जिलाध्यक्षों की सूची का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा सभी की निगाह यूपी इकाई के नए अध्यक्ष पर भी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में हैं। वह शाम को करीब 4 बजे दिल्ली रवाना होंगे। जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर से सीएम योगी, दिल्ली स्थित यूपी भवन आएंगे जहां से वह जेपी नड्डा से मिलने के लिए जाएंगे।
गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी को 98 (संगठनात्मक जिले) जिलाध्यक्षों की घोषणा करनी है। इसके लिए बीते दिनों बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने यूपी का दौरा किया था। जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद ही यूपी की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष की भी घोषणा होगी। इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यूपी का दौरा करेंगे।
यह भी पढ़ें: Greater Noida में ‘शारदा केयर-हेल्थ सिटी’ का उद्घाटन, सीएम योगी ने कहा- गौतमबुद्ध नगर बनेगा हेल्थ टूरिज्म का हब
यूपी इकाई के अध्यक्ष के रेस में किसका नाम आगे?
बीजेपी की यूपी इकाई के अध्यक्ष के लिए कुछ नाम भी रेस में हैं। इसमें बस्ती से पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह, काबीना मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्य, बाबू राम मौर्य का नाम शामिल है।
जिलाध्यक्षों की सूची तैयार
जिलाध्यक्षों की बात करें तो अधिकतर जिलों में बात फाइनल हो गई है। जानकारी के अनुसार विनोद तावड़े ने आम सहमति बनाकर एक लिस्ट तैयार कर ली है। उस पर हाईकमान से हरी झंडी मिलते ही जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बीजेपी की यूपी इकाई महाकुंभ और उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के समापन का इंतजार कर रही थी। अब चूंकि दोनों ही कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं, ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बेसब्री भी बढ़ गई है।