Raja Raghuvanshi Case: इंदौर में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में अब राजा की मां उमा रघुवंशी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका दावा है कि उनके बेटे की मौत कोई सामान्य हत्या नहीं, बल्कि एक तांत्रिक बलि का हिस्सा थी। उन्होंने अपनी बहू सोनम रघुवंशी पर गहरा संदेह जताया है और कहा है कि उनके बेटे को षड्यंत्रपूर्वक मार डाला गया।
“सोनम ने वशीकरण कर रखा था” — उमा रघुवंशी
राजा की मां ने बताया कि सोनम ने पूरे परिवार पर ऐसा वशीकरण किया हुआ था कि सभी उसकी बातों में आकर आंख मूंदकर चल रहे थे। उन्हें अब जाकर एहसास हो रहा है कि जो कुछ भी हो रहा था, वह सामान्य नहीं था। उनका कहना है कि संभवतः सोनम ने कामाख्या देवी के मंदिर में किसी तांत्रिक क्रिया के तहत नरबलि की मन्नत मांगी थी।
शिलांग यात्रा थी हत्या की योजना का हिस्सा?
राजा की मां ने सवाल उठाया कि आखिर सोनम राजा को शिलांग क्यों लेकर गई? उनके अनुसार, वहां कोई धार्मिक या पारिवारिक कारण नहीं था। बल्कि यह पूरी यात्रा तांत्रिक उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने बताया कि रिटर्न टिकट भी नहीं कराया गया था, जिससे साफ होता है कि योजना पहले से बनाई गई थी।
तंत्र विद्या का कनेक्शन(Raja Raghuvanshi Case)
उमा रघुवंशी के अनुसार, जिस दिन राजा की हत्या हुई वह ग्यारस की तिथि थी — जो तंत्र क्रियाओं के लिए मानी जाती है। इसके अलावा, सोनम और उसके साथियों ने पहले पूजा-पाठ कराया और फिर राजा के गले पर हमला किया।
राजा के पास रहते थे पैसे(Raja Raghuvanshi Case)
राजा की मां ने बताया कि परिवार की सारी आर्थिक जिम्मेदारियां राजा के पास थीं। सभी बैंक अकाउंट, पासवर्ड और ट्रांजैक्शन का नियंत्रण राजा ही संभालता था। ऐसे में उन्होंने आशंका जताई कि पैसे और लालच भी इस हत्याकांड की बड़ी वजह हो सकते हैं।
एक महीने पहले हुई थी शादी, अब सब खत्म हो गया
राजा और सोनम की शादी को अभी सिर्फ एक महीना ही हुआ था। परिवार इस नए रिश्ते को लेकर बेहद खुश था, लेकिन अब सबकुछ खत्म हो गया है। उमा रघुवंशी का कहना है कि सोनम मामूली लड़की नहीं थी, बल्कि वह बेहद चालाक और शातिर थी।
राजा को नजरअंदाज करती थी सोनम(Raja Raghuvanshi Case)
राजा की मां ने बताया कि अप्रैल में रोका होने के बाद ही राजा ने बताया था कि सोनम उसके मैसेज का जवाब नहीं देती है। यहां तक कि शिलांग यात्रा की तस्वीरें भी सोनम ने नहीं भेजीं।
15 लोगों की साजिश होने का शक
इस पूरे हत्याकांड के पीछे 15 लोगों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। उमा रघुवंशी का मानना है कि यह काम अकेले सोनम या उसके करीबी नहीं कर सकते। उन्होंने सोनम के परिवार पर भी संदेह जाहिर किया है।
ये भी पढें : UP News: महिला संग वायरल वीडियो के बाद बीजेपी ने गोंडा जिलाध्यक्ष अमर किशोर को पार्टी से निकाला
ये भी देखें : Maharashtra Politics: NCP के दोनों गुटों में फिर से मेल! क्या महाराष्ट्र में मची सियासी खलबली?