Delhi Heatwave: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। जून के दूसरे सप्ताह में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जिससे दिल्लीवासी बेहाल हो गए हैं। शहर का हाल यह है कि घर के अंदर और बाहर दोनों जगह राहत नहीं मिल रही। गर्मी का यह प्रकोप इस बार जानलेवा साबित हो रहा है।
दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार 10 जून को राजधानी में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है। वहीं, दिल्ली के अन्य इलाकों जैसे लोधी रोड, रिज और आयानगर में तापमान 45.5 डिग्री तक पहुंच गया।
सरकार का हीट एक्शन प्लान फेल?
भीषण गर्मी के बीच दिल्ली सरकार का हीट एक्शन प्लान भी लोगों को राहत देने में नाकाम होता नजर आ रहा है। सड़कों पर निकलने वाले लोगों को पीने के पानी तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है। वहीं, घरों में रहने वाले लोग भी लू के थपेड़ों और उमस भरे माहौल से परेशान हैं। बिजली की मांग चरम पर है और पंखों व एसी के बावजूद लोगों को चैन नहीं मिल रहा।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार के लिए राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री तक बना रहेगा। विभाग ने लोगों को धूप से बचने, बाहर निकलते समय सावधानी बरतने और खूब पानी पीने की सलाह दी है।
गुरुवार के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है, यानी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अगले दो दिन और भीषण गर्मी झेलनी होगी।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी चिंताजनक
गर्मी के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी सांस लेने लायक नहीं रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह 6:30 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 231 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
दिल्ली के कई इलाकों में तो AQI 300 से ऊपर पहुंच गया है:
- मुंडका: 346
- वजीरपुर: 362
- आनंद विहार और जहांगीरपुरी: 303
इसके अलावा अन्य प्रमुख इलाकों की स्थिति भी खराब है:
- अलीपुर: 292
- रोहिणी: 296
- पटपड़गंज: 269
- बवाना: 269
- आरके पुरम: 212
- द्वारका सेक्टर 8: 281
कुल मिलाकर राजधानी के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ या ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
क्या करें दिल्लीवासी?
विशेषज्ञों और प्रशासन की सलाह है कि लोग दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचें, हल्के और ढीले कपड़े पहनें, खूब पानी पिएं और धूप में जाते समय छाता या टोपी का इस्तेमाल करें। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
ये भी पढें : Dwarka Fire: सातवीं मंजिल पर लगी आग में जिंदा जल गए मासूम, बालकनी से कूदने के बाद भी न बची जान
ये भी देखें : संभल में दरगाह पर चला बुलडोजर, नोटिस मिलने के बाद मुस्लिम समुदाय ने खुद ही अवैध हिस्से को गिराया |