Aman Shukla Murder Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। ट्रेड यूनियन नेता संजीव शुक्ला के 20 वर्षीय बेटे अमन शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमन मंगलवार शाम किसी का फोन आने के बाद घर से निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया। बुधवार सुबह शांति नगर इलाके में उसका शव एक खाली प्लॉट में मिला।
तीन दोस्तों के साथ था आखिरी बार, अब सभी लापता
पुलिस जांच में सामने आया है कि अमन मंगलवार रात अपने तीन साथियों के साथ मंडी समिति इलाके में देखा गया था। लेकिन अगली सुबह जब उसका शव मिला तो तीनों दोस्त मोबाइल बंद कर गायब हो चुके थे। पुलिस को शक है कि हत्याकांड में इन युवकों की संलिप्तता हो सकती है।
हत्या के बाद से मोबाइल बंद(Aman Shukla Murder Case)
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार टीमें बनाकर छानबीन शुरू कर दी है। बुधवार को पूरे दिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शांति नगर, ढक्का रोड, पैपटपुरा और आसपास के इलाकों में पूछताछ की। अमन के साथियों की तलाश के लिए सर्विलांस टीम भी एक्टिव कर दी गई है।
फोन पर बात करते हुए निकला था घर से(Aman Shukla Murder Case)
मृतक के पिता संजीव शुक्ला ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार शाम करीब पांच बजे घर पर था। वह पहले गेहूं चक्की पर रखकर लौटा और फिर पानी पी रहा था, तभी किसी का फोन आया और वह बात करते हुए घर से निकल गया। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।
नहीं था किसी विवाद का अंदेशा
अमन के पिता ने यह भी बताया कि तीन दिन पहले वह अपने दोस्त के भतीजे के मुंडन में हरिद्वार गया था। वहां एक दिन रुकने के बाद वापस लौट आया था। परिजनों के मुताबिक अमन सामान्य था और किसी से झगड़े या विवाद की कोई बात नहीं थी।
गर्दन में मारी गई गोली, पोस्टमार्टम से खुलासा
पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अमन की गर्दन में सामने से गोली मारी गई थी। गोली पीछे की ओर से शरीर से बाहर निकल गई थी। इस तथ्य से स्पष्ट है कि हत्या बेहद नजदीक से की गई है।
फोन की लोकेशन मिली घटनास्थल के पास
पुलिस का कहना है कि अमन के मोबाइल पर कॉल लग रही थी, लेकिन रिसीव नहीं हो रही थी। बुधवार सुबह तक भी कॉल जा रही थी। मोबाइल की अंतिम लोकेशन शांति नगर के पास मिली है, लेकिन अब तक डिवाइस बरामद नहीं हुआ है।
आरोपियों की पहचान जल्द संभव(Aman Shukla Murder Case)
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि अमन के लापता दोस्तों की तलाश जारी है और उनके मिलने के बाद पूरी सच्चाई सामने आने की संभावना है।
ट्रेड यूनियन सचिव का बेटा था अमन
मृतक अमन, AIUTU (ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन) के मुरादाबाद जिला सचिव संजीव शुक्ला का बेटा था। मूलरूप से शाहजहांपुर के जलालनगर निवासी शुक्ला अब पैपटपुरा, मझोला में अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में अमन के अलावा बड़ा भाई केशव, एक बहन और माता-पिता हैं। अमन भी पिता और भाई के साथ फर्म में नौकरी करता था।
ये भी पढें : Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ के दो मिनट बाद क्रैश हुआ AI-171, 242 लोग थे सवार
ये भी देखें : Ahmedabad Plane Crash: कैसे हुआ एअर इंडिया का प्लेन क्रैश?, 2 मिनट के अंदर कैसे मची अफरा- तफरी!