Live In Relationship: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन साल से लिव-इन रिलेशन में रह रही युवती ने अपने प्रेमी पर मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मूल रूप से गुजरात के वडोदरा की रहने वाली पीड़िता रोक्सेन रीमीडयस ने इकोटेक-3 थाना पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है।
शराब के नशे में की मारपीट, फिर शादी की बात पर बिगड़ा मामला
पीड़िता के अनुसार, वह पिछले तीन वर्षों से महाराजगंज जिले के रहने वाले प्रतीक सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उनके बीच शादी की बात चल रही थी लेकिन जैसे ही इस रिश्ते को नाम देने की बात आई, तो प्रेमी के व्यवहार में बदलाव आ गया।
23 मई की रात, प्रतीक ने शराब के नशे में पीड़िता के साथ मारपीट की। हालांकि तब मामले को आपसी सहमति से शांत कर लिया गया, लेकिन यह घटना रिश्ते की गंभीर दरार का संकेत थी।
प्रेमी ने फ्लैट से उड़ाया सारा सामान(Live In Relationship)
पीड़िता ने बताया कि जब वह 6 जून को इकोटेक-3 थाने में शिकायत करने पहुंची, उसी दौरान आरोपी फ्लैट में रखा उसका कीमती सामान, दस्तावेज़ और कुछ नकदी लेकर भाग गया। इसके बाद से आरोपी का मोबाइल नंबर भी बंद है, और वह किसी भी माध्यम से संपर्क में नहीं है।
होटल में रह रही पीड़िता, शादी की जिद ने तोड़ा रिश्ता
प्रेमी द्वारा सामान लेकर फरार होने के बाद से रोक्सेन होटल में रह रही है और पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रही है। युवती ने बताया कि वह शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रतीक इससे बचने लगा। जब उसने दबाव डाला तो उसने हिंसा और धोखा दोनों का रास्ता अपनाया।
परिवार को भी है जानकारी(Live In Relationship)
पीड़िता ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी उसके माता-पिता को भी है और वे उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इकोटेक-3 थाना प्रभारी के मुताबिक, प्रेमी प्रतीक सिंह के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढें : Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ के दो मिनट बाद क्रैश हुआ AI-171, 242 लोग थे सवार
ये भी देखें : Ahmedabad Plane Crash: कैसे हुआ एअर इंडिया का प्लेन क्रैश?, 2 मिनट के अंदर कैसे मची अफरा- तफरी!