Noida: नोएडा सेक्टर-32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग बृहस्पतिवार को 30 घंटे बाद भी सुलगती रही। आग से उठने वाले धुएं के गुबार ने आसपास की हवा को दमघोंटू बना दिया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। अग्निशमन विभाग की 15 गाड़ियों और 75 कर्मचारियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी है। हालांकि, आग का फैलाव कुछ हद तक कम हुआ है, लेकिन इसे पूरी तरह बुझाने में अभी दो दिन का समय लग सकता है।
कैसे लगी आग?
सेक्टर-32 स्थित खाली मैदान में नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी कचरा डंप किया जाता है। यहां गड्ढों में पत्तियां और कूड़ा-कचरा जमा किया जाता है। बुधवार दोपहर करीब दो बजे इस कचरे में आग लग गई, जो तेज हवा के कारण तेजी से पूरे डंपिंग ग्राउंड में फैल गई। आग लगने के बाद से लगातार धुआं उठ रहा है, जिससे सेक्टर-33, 34 और 35 के लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।
अग्निशमन कर्मियों को हो रही परेशानी
दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन तेज हवा के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। एक तरफ आग बुझाते ही दूसरी तरफ से धुआं उठने लगता है। आग को नियंत्रित करने के लिए प्राधिकरण की ओर से पानी के टैंकर मंगवाए गए हैं और स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। बृहस्पतिवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे और पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
15 दमकल गाड़ियां 30-30 चक्कर लगा रहीं
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के अनुसार, आग बुझाने के लिए 15 दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है, जो दिनभर में 25 से 30 चक्कर लगा रही हैं। विभाग के 75 से अधिक कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं, लेकिन डंपिंग ग्राउंड में पड़े सूखे कचरे और पत्तियों की वजह से आग पूरी तरह बुझने में वक्त लग रहा है।
आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में नोएडा प्राधिकरण की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आग लगाने के आरोपी प्लंबर रंजन प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना बंद
आग और धुएं के कारण आसपास के सेक्टरवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सेक्टर-34 और 35 के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई है। सेक्टर-51 के कई घरों में भी धुआं भर गया, जिससे लोगों की आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें बढ़ गईं। कई लोगों को अस्पताल भी जाना पड़ा। प्रदूषित हवा के कारण बच्चों ने सुबह-शाम पार्कों में खेलना बंद कर दिया है, जबकि बुजुर्गों ने टहलने जाना छोड़ दिया है।
ये भी पढें..
Noida: बिल्डर पर धोखाधड़ी का मुकदमा, पांच साल में दोगुनी रकम लौटाने का दिया था झांसा
आग बुझाने में अभी लगेगा समय
फिलहाल दमकल कर्मी डंपिंग ग्राउंड में गड्ढे खोदकर आग के फैलाव को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, आग पर पूरी तरह काबू पाने में कम से कम दो दिन का समय लग सकता है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और दमकल विभाग के कर्मचारी दिन-रात राहत कार्य में जुटे हैं।