Noida: नोएडा सेक्टर-15 में रहने वाली एक युवती ने धर्मांतरण और जबरन शादी के दबाव से परेशान होकर 9 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
मृतका डीएलएफ मॉल में काम करती थी। युवती की मां के मुताबिक, वे मूल रूप से औरैया जिले के रहने वाले हैं। करीब डेढ़ साल पहले उनकी बेटी की दोस्ती औरैया के ही रहने वाले रंगीला नामक युवक से हुई थी। बाद में पता चला कि वह असल में दूसरे धर्म का है और उसका असली नाम साहिल कुरैशी है। आरोप है कि साहिल ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया और उस पर धर्मांतरण कर शादी करने का दबाव बनाने लगा।
ब्लैकमेल कर किया जा रहा था परेशान
परिजनों का कहना है कि इस मामले में औरैया के ही रहने वाले जयेश नामक व्यक्ति ने बदनामी का डर दिखाकर उनसे 20 हजार रुपये भी ले लिए थे। इसके बावजूद युवती को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। जयेश एक पोर्टल चलाता है और उसने भी युवती पर दबाव बनाया।
ये भी पढें..
Noida: नोएडा दौरे पर आ रहे हैं सीएम योगी, 924 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
धमकियों से टूट गई थी युवती
मृतका की मां के अनुसार, 9 फरवरी को साहिल कुरैशी ने युवती को कॉल कर धर्मांतरण करने की धमकी दी। आरोप है कि उसने युवती को कहा कि अगर उसने धर्म नहीं बदला, तो उसके भाई, बहन और मां की हत्या कर दी जाएगी। इस धमकी के बाद युवती मानसिक रूप से टूट गई और उसी दिन घर लौटने के बाद उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
इस मामले में कोतवाली फेज वन पुलिस ने साहिल कुरैशी उर्फ रंगीला, इजहार अहमद और जयेश दुबे के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।