Noida: नोएडा के बहलोलपुर गांव के पास झुग्गियों में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 50 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। देर रात तक आग पर काबू पाने का काम जारी रहा। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सिलेंडर फटने से बढ़ी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था, लेकिन आग विकराल रूप धारण करने के कारण सात और दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। राहत कार्य में जुटे अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने के साथ-साथ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का भी काम किया। आग लगने के बाद झुग्गियों में रखे कई सिलेंडर धमाके के साथ फट गए, जिससे आग और भी भयावह हो गई।
ये भी पढें..
Noida: नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी गिरफ्तार
झुग्गीवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, इस घटना में 50 से अधिक झुग्गियां पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं, जबकि करीब 50 से 100 झुग्गियों को बचा लिया गया। आग के कारण इलाके में घना धुआं और तेज लपटें उठती रहीं। राहत और बचाव कार्य जारी है और सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। स्थानीय प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटा है।