AMU Holi Raw: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली खेलने पर रोक की खबरों के बाद मचे बवाल के बाद अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपने फैसले से कदम पीछे खींच लिए हैं। एएमयू प्रशासन ने अब छात्रों को होली खेलने की इजाजत दे दी है। एनआरएससी हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. बी बी सिंह ने घोषणा की है कि 13 और 14 मार्च को एएमयू का कोई भी छात्र इस हॉल में आकर होली मना सकता है।
एनआरएससी हॉल में होली की इजाजत
प्रो. बी बी सिंह ने स्पष्ट किया कि होली के त्योहार के लिए दो दिन एनआरएससी हॉल एएमयू छात्रों के लिए खुला रहेगा। इस दौरान छात्र यहां आकर रंग-गुलाल उड़ाकर होली खेल सकते हैं।
दरअसल, कुछ दिन पहले हिंदू छात्रों ने एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन एएमयू प्रशासन ने पहले इसकी मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। प्रशासन का कहना था कि विश्वविद्यालय में किसी नई परंपरा को स्थापित नहीं होने दिया जाएगा।
पहले होली खेलने पर लगाई गई थी रोक
यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा पहले होली खेलने पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर छात्रों में काफी नाराजगी थी। हिंदू छात्रों ने एएमयू प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया था और कहा था कि विश्वविद्यालय को सभी धर्मों के प्रति समान दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और उनके त्योहारों को भी अनुमति दी जानी चाहिए।
ये भी पढें..
Delhi News: दिल्ली कैबिनेट बैठक कल, महिला सम्मान योजना पर हो सकता है बड़ा फैसला
सियासी तकरार भी गरमाई
इस मुद्दे ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया था। अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा था कि कोई भी एएमयू परिसर में होली खेलने से रोक नहीं सकता। उन्होंने हिंदू छात्रों के समर्थन में कहा कि यदि किसी को होली खेलने में कोई परेशानी होती है तो वे उनकी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे।
इतना ही नहीं, उन्होंने यह कहकर विवाद और बढ़ा दिया कि यदि किसी ने मारपीट करने की कोशिश की, तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा। उनके इस बयान के बाद यह मामला और गर्मा गया।
हालांकि, अब एएमयू प्रशासन ने अपने पुराने फैसले को बदलते हुए छात्रों को होली खेलने की अनुमति दे दी है, जिससे छात्रों में खुशी का माहौल है।