Delhi: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कालकाजी से विधायक आतिशी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित महिला समृद्धि योजना को लेकर सवाल उठाया है। आतिशी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 रुपये की पहली किस्त आएगी, लेकिन अब महिला दिवस में सिर्फ एक दिन शेष है और सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं है।
क्या लिखा आतिशी ने अपनी चिट्ठी में?
आप नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को दिल्ली की लाखों महिलाओं की ओर से पत्र लिखा और उनसे वादा पूरा करने की अपील की। उन्होंने लिखा,
“31 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में एक रैली के दौरान दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि बीजेपी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी जाएगी और महिला दिवस पर सभी महिलाओं के खातों में 2500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे।“
उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री ने खुद महिलाओं से उनके बैंक खाते को मोबाइल नंबर से जोड़ने की अपील की थी ताकि उन्हें राशि मिलने का मैसेज आ सके।
ये भी पढें..
Noida: सेक्टर-32 डंपिंग ग्राउंड में आग, 30 घंटे बाद भी धधक रही लपटें, दमकलकर्मी जुटे राहत कार्य में
दिल्ली की महिलाओं को इंतजार
आतिशी ने अपनी चिट्ठी में कहा कि अब महिला दिवस में सिर्फ एक दिन बचा है और दिल्ली की महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रही हैं कि बीजेपी सरकार अपने वादे को पूरा करे। उन्होंने उम्मीद जताई कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को उनके मोबाइल पर 2500 रुपये आने का मैसेज जरूर मिलेगा।
हालांकि, अब तक सरकार की ओर से इस योजना को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब देखना होगा कि महिला दिवस पर महिलाओं के खातों में पैसे आते हैं या नहीं।