Delhi Politics: दिल्ली चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वे होशियारपुर के विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में साधना करेंगे। हालांकि, उनकी इस यात्रा पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के लंबे-चौड़े काफिले और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेताओं ने उन पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जो आम आदमी की राजनीति करने का दावा करते थे, वही आज महंगी गाड़ियों और भारी सुरक्षा घेरे में घूम रहे हैं।
बीजेपी का हमला: “वैगन आर कहां गई?”
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “जब अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए थे, तब वे वैगन आर से घूमते थे और कहते थे कि कोई सुख-सुविधा नहीं लूंगा। लेकिन अब वैगन आर कहीं नजर नहीं आ रही। आज विपश्यना जाने के लिए दर्जनों गाड़ियों का काफिला और 100 से ज्यादा पुलिस कमांडो उनके साथ मौजूद हैं।”
सिरसा ने यह भी सवाल उठाया कि अरविंद केजरीवाल को यह सुरक्षा किस आधार पर मिली है? उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब सरकार में कोई मंत्री नहीं हैं, फिर भी उन्हें इतनी सुरक्षा और सरकारी सुविधाएं क्यों दी जा रही हैं?
‘सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रही AAP’ – बीजेपी
बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी जनता के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग कर रही है। सिरसा ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल साधना के लिए जा रहे हैं, तो फिर भारी सुरक्षा बल और महंगी गाड़ियों की जरूरत क्यों?
गौरतलब है कि बीजेपी लंबे समय से आम आदमी पार्टी की नीतियों और वादों पर सवाल उठाती रही है। सत्ता में आने से पहले अरविंद केजरीवाल ने जो वादे किए थे, उन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। अब एक बार फिर बीजेपी ने सरकारी पैसे की बर्बादी का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी को घेरा है।