Noida: नोएडा में नेशनल स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी ने अपने साथी खिलाड़ी पर निजी रंजिश के चलते सिर में गोली मारने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आरोपी और उसके साथियों ने पीड़ित को घुमाने के बहाने अगवा कर लिया और बरेली ले जाकर गोली मार दी। लेकिन किस्मत से पीड़ित की जान बच गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी क्रिकेटर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
घटना 5 फरवरी की है। नोएडा निवासी अजय कुमार क्रिकेट खेलता था और आरोपी लक्की उर्फ काकसी राठौर पर मैदान में कमेंट करता था, जिससे वह नाराज था। इसी रंजिश को लेकर लक्की ने अपने दो साथियों सौरभ चौहान और सत्यम के साथ मिलकर अजय को अगवा करने की साजिश रची।
घटना से चार दिन पहले आरोपियों ने एक कार किराए पर ली। 5 फरवरी को तीनों आरोपी अजय के पास पहुंचे और उसे नैनीताल घूमने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। कार में बैठते ही उन्होंने अजय को बंधक बना लिया और बरेली ले गए। वहां एक सुनसान जगह पर पहले उसकी पिटाई की और फिर सिर पर सटाकर गोली चला दी। पहली गोली मिस हो गई, लेकिन दूसरी गोली सिर में लगने के बावजूद अजय की जान बच गई। आरोपी उसे मरा समझकर फरार हो गए।
राहगीर की मदद से बची जान, पुलिस ने किया एनकाउंटर
गंभीर रूप से घायल अजय किसी तरह राहगीरों की मदद से अपने पिता तक पहुंचा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों की लोकेशन मिली और उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई।
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक, पुलिस ने टीपीनगर चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से तीन तमंचे, अजय का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई किराए की कार बरामद हुई।
ये भी पढें..
एक साल पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
पूछताछ में सामने आया कि लक्की नोएडा के पर्थला में एक क्रिकेट अकादमी चलाता है। अजय और अन्य खिलाड़ी वहां अभ्यास करते थे। अजय, लक्की के खेल पर कमेंट करता था, जिससे दोनों के बीच एक साल पहले झगड़ा भी हुआ था। लक्की को यह बात नागवार गुजर रही थी, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
नेशनल क्रिकेटर है आरोपी, 30 हजार से ज्यादा रन बना चुका है
पुलिस के अनुसार, लक्की उर्फ काकसी राठौर नेशनल स्तर का खिलाड़ी है। वह राइट हैंड बैट्समैन और लेग स्पिनर है। वह अंडर-19 में सौराष्ट्र की ओर से नेशनल टूर्नामेंट खेल चुका है। 2023 में वह अरुणाचल प्रदेश की टीम से भी खेला था।
क्रिकेटिंग वेबसाइट के मुताबिक, लक्की 900 से ज्यादा लोकल मैच खेल चुका है, जिसमें उसने 30,000 से अधिक रन बनाए हैं और 69 शतक जड़े हैं। गेंदबाजी में उसने 779 विकेट चटकाए हैं। 2023 में उसे ‘सेंचुरियन अवॉर्ड’ भी मिला था।