Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी बहन की हत्या कर दी और मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था और पारिवारिक व आर्थिक तनाव के कारण लंबे समय से परेशान था।
कैसे हुई घटना?
यह वारदात (Greater Noida) रविवार दोपहर करीब 12:15 बजे सूरजपुर के केसीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास स्थित एक किराए के मकान में हुई। यहां रहने वाले मुकेश गर्ग की बेटी शिप्रा (29) और बेटा शुभम गर्ग (26) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में शुभम ने घर में रखे लोहे के हथौड़े से शिप्रा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से शिप्रा मौके पर ही लहूलुहान हो गई।
मां भी हमले की शिकार
जब मां विनिता गर्ग (50) बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपी ने उन पर भी कई बार हथौड़े से हमला कर दिया। हालांकि, कुछ वार खाली गए, लेकिन कुछ हमलों से उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
इलाज के दौरान शिप्रा की मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल शिप्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं, मां की हालत भी नाजुक बनी हुई है, और उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
आरोपी की मानसिक स्थिति
जानकारी के मुताबिक, शुभम मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा था। पारिवारिक स्थिति भी ठीक नहीं थी—उसका दोना-पत्तल का व्यापार बंद हो गया था, और परिवार पर काफी कर्ज था। करीब छह महीने से शुभम बेरोजगार था, जिससे वह तनाव में रहने लगा। हालांकि, परिवार को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकता है।
ये भी पढ़ें : Delhi-NCR Weather Update : दिल्ली एनसीआर में गर्मी ने दी दस्तक,19 मार्च को 38 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
ये भी देखें : Vadodara Car Accident के आरोपी Rakshit Chourasiya का बड़ा दावा, “घटना के वक्त वह ‘नशे में’ नहीं था”