Ghaziabad News: गाजियाबाद की कौशांबी थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी गाड़ियों से लैपटॉप चोरी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रियाज के रूप में हुई है, जो दिल्ली का रहने वाला है। रियाज अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थलों के पास खड़ी महंगी कारों से लैपटॉप चोरी करता था और उन्हें नोएडा में अपने एक साथी को सौंप देता था।
डाटा निकालकर सस्ते दामों में लैपटॉप
पुलिस के अनुसार, रियाज का साथी चोरी किए गए लैपटॉप से संवेदनशील डाटा निकालकर डिवाइस को कम कीमत में आगे बेच देता था। इस डाटा का क्या इस्तेमाल किया जा रहा था, इस दिशा में पुलिस गहन जांच कर रही है। संदेह है कि कहीं यह गिरोह किसी दुश्मन देश के लिए जासूसी का काम करने में तो शामिल नहीं है।
Ghaziabad के गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार
इस चोरी के नेटवर्क में रियाज का मुख्य सहयोगी और शोएब भी शामिल है, जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसके अलावा, नोएडा में वह व्यक्ति भी फरार है जिसे चोरी के लैपटॉप बेचे जाते थे। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
Ghaziabad पुलिस ने पांच लैपटॉप किया बरामद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रियाज के कब्जे से पांच चोरी किए गए लैपटॉप और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता था। जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है, और उस पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
देशविरोधी गतिविधियों में भागीदारी की भी जांच
गाजियाबाद पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि चोरी किए गए लैपटॉप से निकाले गए डाटा का क्या किया जाता था। पुलिस को शक है कि यह गिरोह देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हो सकता है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का दावा पुलिस ने किया है।
ये भी पढ़ें : Earthquake News: एशिया में भूकंप की हलचल, इंडोनेशिया, नेपाल और अब ताजिकिस्तान में महसूस हुए झटके
ये भी देखें : Bihar Politics: बिहार में ओवैसी की एंट्री से मचा हड़कंप!, किसका खेल होगा खत्म? Niwan Times |