रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने साफ कहा कि आतंकवाद का कारोबार करने वालों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का जिक्र करते हुए उसे भारत का अभिन्न हिस्सा बताया और भरोसा जताया कि एक दिन पीओके खुद कहेगा “मैं भारत हूं, मैं भारत ही हूं, मैं वापस आया हूं।”
पीओके पर भावुक लेकिन सशक्त संदेश
राजनाथ सिंह ने पीओके को लेकर एक ऐतिहासिक संदर्भ दिया। उन्होंने महाराणा प्रताप और उनके छोटे भाई शक्ति सिंह का उदाहरण देते हुए कहा “पीओके हमारे लिए वैसा ही है जैसे महाराणा प्रताप के लिए उनके छोटे भाई शक्ति सिंह थे। वो भले ही अलग हो गए हों, पर हैं तो हमारे अपने ही। कहीं भी जाएंगे, लौटकर हमारे पास ही आएंगे।” उन्होंने कहा कि पीओके में रहने वाले लोग भारत से जुड़ाव महसूस करते हैं और एक दिन वे स्वयं भारत की मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जाहिर करेंगे।
अब सिर्फ आतंकवाद पर होगी बात
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि “आतंकवाद को बढ़ावा देना अब ‘कॉस्ट इफेक्टिव’ नहीं रहा है। पाकिस्तान को इसका एहसास हो चुका है। अब जब भी बातचीत होगी, वह पीओके और आतंकवाद पर ही केंद्रित होगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि भारत का डिफेंस स्ट्रक्चर पहले से कहीं अधिक सुदृढ़ हुआ है और देश हर तरह की चुनौती से निपटने में सक्षम है।
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की ओर अग्रसर
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के विज़न को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार इस लक्ष्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसमें पीओके भी शामिल है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पीओके के लोग एक दिन अपने आप कहेंगे कि वे भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं।
ये भी पढें : Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आज गरज के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
ये भी देखें : डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कोरोना को लेकर ने दी जानकारी, ‘कोविड वेरिएंट खतरनाक नहीं, लेकिन…’