Hapur Encounter: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 28 मई की रात को एक बड़ा पुलिस एनकाउंटर हुआ, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़ा एक शार्प शूटर नवीन कुमार पुलिस की गोली से ढेर हो गया। यह मुठभेड़ नोएडा एसटीएफ यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाई में कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार में हुई।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
एसटीएफ और दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कुख्यात अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से हापुड़ की तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीमों ने आनंद विहार क्षेत्र में चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश मौके पर ही मारा गया।
कौन था मारा गया शूटर?
एनकाउंटर में मारा गया बदमाश नवीन कुमार, गाजियाबाद के लोनी का निवासी था। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर था।
Hapur Encounter में क्या-क्या बरामद हुआ?
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने बरामद किया:
- एक बाइक
- एक पिस्टल
- दो जिंदा कारतूस
- एक खोखा
लंबा आपराधिक इतिहास, कई जिलों में दर्ज थे मुकदमे
पुलिस के अनुसार नवीन कुमार के खिलाफ:
- दिल्ली और यूपी के अलग-अलग जिलों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
- इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
- दो मामलों में अदालत से सजा भी हो चुकी थी।
- उसके खिलाफ मकोका (MCOCA) के तहत भी कार्रवाई की गई थी।
दिल्ली में कर चुका था व्यापारी की हत्या
नवीन कुमार 8 दिसंबर को दिल्ली के फर्श बाजार में बर्तन व्यापारी सुनील जैन की हत्या में भी शामिल था और तभी से फरार चल रहा था। वह पुलिस के लिए एक वांछित अपराधी था।
Hapur Encounter में दो पुलिसकर्मी घायल
इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए:
- अंकुर (एसटीएफ, नोएडा यूनिट)
- विजेंद्र (दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल)
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक बदमाश अभी भी फरार
पुलिस के अनुसार नवीन का एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Hapur Encounter पर एसपी ज्ञानंजय सिंह का बयान
हापुड़ के एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि लॉरेंस गैंग का यह शूटर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना में था। लेकिन पुलिस की सतर्कता और संयुक्त ऑपरेशन के चलते समय रहते उसे मार गिराया गया।
ये भी पढें : रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘POK हमारा ही अंग है, एक दिन…’
ये भी देखें : CII सम्मेलन में Rajnath Singh का करारा प्रहार, “पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय…”