Mumbai Airport: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग की जांच के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब थाईलैंड से आए एक भारतीय यात्री के बैग से 48 ज़हरीले सांप और 5 विदेशी कछुए बरामद किए गए। बैंकॉक से लौटे इस यात्री के चेक-इन बैग में यह सरीसृप छिपाए गए थे, जिन्हें देखकर न केवल अधिकारी चौंक गए बल्कि सुरक्षा कर्मी भी दहशत में आ गए।
कस्टम विभाग को हुआ शक, बैग खोलते ही सामने आया ज़हर भरा सच
कस्टम अधिकारियों को यात्री के व्यवहार पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसकी गहन जांच की गई। बैग स्कैन करने पर रेंगते हुए जीवों की हलचल नज़र आई, जिसके बाद बैग को खुलवाया गया। जैसे ही बैग खोला गया, उसमें से स्पाइडर-टेल्ड हॉर्नड वाइपर, इंडोनेशियन पिट वाइपर और एशियन लीफ टर्टल्स जैसी प्रतिबंधित और विषैली प्रजातियों के जीव बरामद हुए।
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
इन जीवों की पहचान और संरक्षण के लिए रेस्क्यिंक एसोसिएशन फॉर वेलफेयर ऑफ वाइल्डलाइफ (RAWW) की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने इन सांपों और कछुओं की प्रजातियों की पुष्टि की। विशेषज्ञों के अनुसार, ये सांप बेहद ज़हरीले होते हैं और इनका भारत में आयात पूरी तरह से वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत अवैध है।
सभी बरामद सरीसृप जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें वापस उनके मूल देश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही आरोपी यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
Mumbai Airport से साझा की गईं सांपों की तस्वीरें
मुंबई कस्टम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस जब्ती की तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में डिश में छटपटाते रंग-बिरंगे वाइपर सांप देखे जा सकते हैं। ये नज़ारे किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं लगते। अधिकारियों ने यात्री की पहचान गोपनीय रखी है क्योंकि वह अभी हिरासत में है और जांच जारी है।
Mumbai Airport पर पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट पर वन्यजीव तस्करी की कोशिश पकड़ी गई हो। नवंबर 2024 में भी बैंकॉक से लौट रहे दो भारतीय यात्रियों को 12 विदेशी कछुए लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी रैकेट भारत में लगातार सक्रिय हैं और एयरपोर्ट अधिकारियों को सतर्क रहने की ज़रूरत है।
ये भी पढें : Uttarakhand News: हरिद्वार जमीन घोटाले में हाई-प्रोफाइल कार्रवाई, दो IAS, एक PCS समेत 12 अफसर सस्पेंड
ये भी देखें : Bihar Politics: क्या बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान? जानिए उन्होंने क्या कहा