Asim Munir News: भारत के ऑपरेशन सिंदू ने न सिर्फ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि पाकिस्तान की सेना और उसकी नेतृत्व क्षमता पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 7 मई की रात भारत ने सीमा पार जाकर 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया और उसके बाद लाहौर, रावलपिंडी और पेशावर में भी सटीक हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान का जवाबी हमला भारत की वायु रक्षा प्रणाली के आगे असफल हो गया। अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान की सेना के भीतर असंतोष तेजी से बढ़ रहा है और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की कुर्सी डगमगाने लगी है।
आसिम मुनीर का गायब होना बना रहस्य
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से जनरल आसिम मुनीर जनता और मीडिया की नजरों से पूरी तरह गायब हैं। न वो सेना के साथ किसी मौके पर दिखे, न शहीद आतंकियों के जनाजे में, न ही किसी सार्वजनिक बयान में। आखिरी बार वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ एक आपातकालीन बैठक में नजर आए थे, जहाँ उनके चेहरे पर स्पष्ट घबराहट और तनाव दिखा। इसके बाद वे फिर से गायब हो गए।
पाकिस्तान में बगावत के सुर
पाकिस्तानी सेना के भीतर से भी आवाजें उठने लगी हैं। बीते महीने करीब 600 सैनिकों और अधिकारियों ने सेना से इस्तीफा दे दिया। इन अधिकारियों ने मानसिक दबाव, बार-बार बदले जा रहे आदेश और कमान में भ्रम का हवाला देते हुए सेना के नेतृत्व पर सवाल उठाया। यह सीधे तौर पर जनरल मुनीर की नेतृत्व विफलता को दर्शाता है।
टू-नेशन थ्योरी और जमीनी हकीकत
पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया था, जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। इसके बाद जनरल मुनीर ने विदेशों में रह रहे मुसलमानों को लुभाने के लिए टू-नेशन थ्योरी को फिर से हवा दी और कश्मीर को पाकिस्तान की “गर्दन की नस” बताया। लेकिन भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद उनका यह नैरेटिव भी ध्वस्त हो गया। अब पाकिस्तान में यह सवाल उठने लगे हैं कि जो सेना अपने ही सैनिकों का मनोबल नहीं संभाल पा रही, वो देश की सुरक्षा कैसे करेगी?
भारत का मजबूत जवाब, पाकिस्तान का बिखराव
भारत (Asim Munir) ने पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन नष्ट किए, आतंकी अड्डों को खत्म किया और उसकी वायु रक्षा प्रणाली को लक्ष्य बनाया। इसके बाद पाकिस्तान अब केवल मलबा समेटने में लगा है। वहीं उसके सेना प्रमुख आसिम मुनीर का इस संकट की घड़ी में अदृश्य हो जाना, सेना और सरकार दोनों के लिए संकट का संकेत है।
ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi : “अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है” पहलगाम हमले पर बोले ओवैसी
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time