Ghaziabad News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद समूचे उत्तर भारत में जनआक्रोश फूट पड़ा है। घटना के विरोध में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक संगठनों ने बृहस्पतिवार को भी कैंडल मार्च, पैदल मार्च और विरोध प्रदर्शन किए। लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
युवा कांग्रेस का कैंडल मार्च
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में शहीद स्थल पर कैंडल मार्च आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक वली हसन, विक्रांत चौधरी, उज्ज्वल गर्ग, रहीसुद्दीन सहित कई लोग शामिल रहे।
उद्योग व्यापार मंडल का पैदल मार्च
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित सीकरी पेट्रोल पंप से पैदल मार्च निकाला गया। सैकड़ों लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर डॉ. बबली गुर्जर, अमित गोयल, सतीश अग्रवाल, राहुल गुर्जर, निर्दोष खटाना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
वैश्य एकता समिति का कैंडल मार्च
कालकागढ़ी स्थित (Ghaziabad News) वैश्य एकता समिति ने कार्यालय से कालकागढ़ी चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवाओं ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें : Delhi News : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज व्यापारियों का ‘दिल्ली बंद’, 100 से अधिक बाजारों में रहेगा सन्नाटा
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time