Hindon Airport : गाजियाबाद और नोएडा सहित दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब पटना जाने के लिए उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। एक मई से हिंडन एयरपोर्ट से सीधे पटना के लिए उड़ान शुरू होने जा रही है। यह सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित की जाएगी और इसकी नियमित उड़ान प्रतिदिन रहेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बढ़ाया नेटवर्क
मार्च के पहले सप्ताह से अब तक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट से कई नए रूट्स पर उड़ान सेवाएं शुरू की हैं। इनमें गोवा, मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर, बैंगलोर, जम्मू और चेन्नई जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। अब इसी क्रम में पटना को भी इस सूची में जोड़ दिया गया है। पटना के लिए यह हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होने वाली 13वीं उड़ान होगी। इससे पहले स्टार एयर और फ्लाइट गो जैसी कंपनियां किशनगंज, आदमपुर, भटिंडा, नांदेड़ और लुधियाना के लिए उड़ानें चला रही हैं।
उड़ान का शेड्यूल
पटना के लिए उड़ान सेवा दोपहर 2:25 बजे हिंडन एयरपोर्ट से रवाना होगी और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, पटना से यह फ्लाइट सुबह 11:50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:40 बजे हिंडन पहुंचेगी। एक घंटे 45 मिनट की यह उड़ान 180 सीटों वाली एयरक्राफ्ट से संचालित की जाएगी। टिकट की बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और इसकी कीमत 4,000 से 4,500 रुपये के बीच है।
जल्द ही लखनऊ और बनारस के लिए भी उड़ान
पटना के बाद अब लखनऊ और बनारस के लिए भी हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों की योजना है। इस संबंध में पहले से ही स्वीकृति मिल चुकी है, हालांकि अब तक संबंधित कंपनी का नाम और उड़ान शुरू होने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक कंपनी की ओर से लिखित में सहमति नहीं मिल जाती, तब तक नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
बिहारवासियों के लिए राहत
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बिहार के लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए लंबे समय से हिंडन एयरपोर्ट से पटना के लिए सीधी उड़ान की मांग की जा रही थी। यह नई उड़ान सेवा न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़-भाड़ और दूरी से भी राहत मिलेगी।