Delhi News : दिल्ली के लाजपत नगर में सोमवार को एक अंडर ट्रेनी आईपीएस अधिकारी और उसके साथियों द्वारा हवलदार के साथ कथित रूप से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद थाने में भी दोनों पक्षों के बीच तनाव और हाथापाई की स्थिति बनी रही। मामला उस समय और गंभीर हो गया जब हवलदार ने पीसीआर (112 नंबर) कॉल कर दी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात की है, जब गुजरात कैडर के वर्ष 2022 बैच के अंडर ट्रेनी आईपीएस रोहित तंवर, अपने कुछ दोस्तों के साथ लाजपत नगर गांव पहुंचे थे। मूल रूप से हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी रोहित अपने दोस्तों के साथ घूमने के बाद रात करीब 11-11:30 बजे वापस लौट रहे थे। उसी दौरान लाजपत नगर थाने में तैनात हवलदार हरभजन ने उनकी कार को चेकिंग के लिए रोका।
हवलदार का आरोप है कि कार चला रहा व्यक्ति शराब के नशे में था। जब उसने गाड़ी चलाने से रोका तो अंडर ट्रेनी आईपीएस रोहित ने कथित तौर पर हवलदार को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद रोहित और उसके साथियों ने जबरन हवलदार को अपनी कार में बैठाया और उसे घुमाते हुए लाजपत नगर थाने ले गए।
थाने में भी बढ़ा विवाद
Delhi लाजपत थाने पहुंचने पर मामला और बिगड़ गया। दोनों पक्षों में फिर से मारपीट की स्थिति बन गई। स्थिति को गंभीर होता देख हवलदार हरभजन ने पीसीआर कॉल कर दी। इसके बाद थाने की पुलिस हरकत में आई और आईपीएस रोहित तंवर व उनके साथियों को फिर से थाने बुलाया गया।
दिनभर चला मामला
सूत्रों के अनुसार, रोहित तंवर और उनके साथियों को सोमवार को दिनभर थाने में बैठाकर रखा गया। अंततः सीनियर पुलिस अधिकारियों के बीच-बचाव और हस्तक्षेप के बाद अंडर ट्रेनी आईपीएस और उनके साथियों ने माफीनामा लिखा और हवलदार से माफी मांगी। इसके बाद शाम को उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस का बयान
इस मामले में दक्षिण-पूर्व जिला के पुलिस उपायुक्त रविकुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने फिलहाल और जानकारी देने से इंकार कर दिया