Sahibabad News : दिल्ली-एनसीआर के साहिबाबाद इलाके से बुधवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें रील बनाने के चक्कर में एक बीसीए छात्र गोली लगने से घायल हो गया। घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र की है, जहां कार में बैठे छात्रों में से एक ने तमंचा निकाला और गलती से चली गोली ऋषभ नामक छात्र के कंधे को छूते हुए कार के शीशे में जा लगी।
जानकारी के अनुसार, घायल छात्र ऋषभ चौधरी राजनगर एक्सटेंशन स्थित बालमुकुंदा सोसाइटी का निवासी है और मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज से बीसीए का पहला सेमेस्टर कर रहा है। बुधवार को कॉलेज से छुट्टी के बाद ऋषभ अपने दोस्तों वंश, शीलू, कृष और अनमोल चौधरी के साथ अपनी अर्बन क्रूजर कार में निकला। घर जाने के बजाय उन्होंने कार को दिल्ली की ओर मोड़ दिया।
रास्ते में मोहननगर पार करते ही अनमोल ने अचानक तमंचा निकाल लिया। उसी दौरान तमंचे से गलती से गोली चल गई, जो ऋषभ के कंधे को छूती हुई कार के शीशे से टकराई। गोली लगते ही ऋषभ बेहोश हो गया। दोस्तों ने उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और वहीं से पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि घायल छात्र की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने आरोपी अनमोल चौधरी को हिरासत में ले लिया है और उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि ये छात्र वीडियो (रील) बनाने के लिए बाहर निकले थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि अनमोल ने तमंचा कहां से खरीदा और उसका उद्देश्य क्या था।
रील के नाम पर जान से खिलवाड़
बीते कुछ वर्षों में सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ के चलते इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं। कभी चलती ट्रेन के पास वीडियो बनाने की कोशिश, तो कभी खतरनाक स्टंट – युवा वर्ग में इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन यह मामला साफ दर्शाता है कि यह ट्रेंड कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक कृत्य करने से बचें और कानून के तहत आने वाले किसी भी गैरकानूनी हथियार या गतिविधि से दूर रहें। वहीं, कॉलेज प्रशासन और अभिभावकों को भी छात्रों पर नजर रखने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।