Noida News : नोएडा सेक्टर-27 स्थित एक ओयो होटल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गुरुवार को एक 38 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हाथरस निवासी उमेश सिंह के रूप में हुई है, जो कि एक निजी आईटी कंपनी में कार्यरत था। घटना के समय उमेश अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका के साथ होटल में ठहरा हुआ था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की जांच की जा रही है।
प्रेमिका ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मथुरा की रहने वाली है और बीबीए की छात्रा है। दोनों की मुलाकात दो साल पहले एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। तभी से उनके बीच प्रेम संबंध थे। उमेश अपनी पत्नी से अलग रह रहा था और उसका वैवाहिक जीवन भी तनावपूर्ण बताया गया है।
कुत्ते के इलाज को लेकर हुआ विवाद
गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे दोनों Noida सेक्टर-27 स्थित वेमेशन होटल में पहुंचे। होटल में भोजन के बाद दोनों के बीच कुत्ते के इलाज को लेकर विवाद हुआ। प्रेमिका का कहना है कि कुत्ता दोनों ने मिलकर पाला था और उसकी तबीयत खराब चल रही थी। इलाज के तरीकों को लेकर बहस हुई। उसी दौरान उमेश ने होटल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। युवती ने बताया कि जब वह वॉशरूम से बाहर निकली तो उमेश को लटका पाया और तुरंत होटल स्टाफ को सूचित किया। उमेश को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि उमेश पूर्व में भी कई बार आत्महत्या की धमकी दे चुका था। वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि विवादास्पद कुत्ता उनका पालतू है और कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। उमेश और उसकी प्रेमिका कुत्ते के ऑपरेशन को लेकर चर्चा कर रहे थे, जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई।
परिवार का यह भी कहना है कि यह आत्महत्या सामान्य विवाद का परिणाम नहीं हो सकती। वहीं कुछ लोगों ने युवती से कड़ी पूछताछ की मांग की है, क्योंकि कुत्ते के इलाज जैसे मुद्दे पर आत्महत्या करना समझ से परे है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज तथा कॉल डिटेल्स के आधार पर सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।