Delhi-NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर में ठंड से राहत मिलने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है, वहीं कुछ जगहों पर यह बेहद घना हो सकता है। सोमवार और मंगलवार के बाद दिल्ली में तापमान में और गिरावट होने के आसार हैं, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है।
रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार के बाद दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने की उम्मीद है। इससे कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
शनिवार को हवा की गति में वृद्धि के कारण दिल्ली के प्रदूषण स्तर में हल्का सुधार देखने को मिला। हालांकि, अब भी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार यानी “बेहद खराब” श्रेणी में बना हुआ है।
ये भी पढें…
Arvind Kejriwal: केजरीवाल का ऐलान, सफाई कर्मचारियों के लिए आसान किश्तों पर घर देने की योजना
दिल्ली का औसत एक्यूआई 255
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 255 दर्ज किया गया, जो “खराब” श्रेणी में आता है। हालांकि, हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण के कणों का फैलाव तेज हुआ है, जिससे हल्का सुधार देखने को मिला।
वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदूषण का स्तर अधिक बना रह सकता है। इससे दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है।