Noida: नोएडा फेस-2 थाना पुलिस ने सोमवार तड़के सैक्टर-92 रेड लाइट पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध से मुठभेड़ की। आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार, सैक्टर-92 रेड लाइट पर चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह भागने लगा और एनएसईजेड मेट्रो की ओर तेज रफ्तार में बढ़ गया। पुलिस ने उसका पीछा किया, जिसके बाद वह ग्रीन बेल्ट के पास नाले की पटरी की ओर भागने लगा।
भागते समय आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
घायल बदमाश की पहचान ललित (पुत्र सुदर्शन), निवासी गांव एचोरा, थाना अनूपशहर, जिला बुलंदशहर, के रूप में हुई है। बदमाश के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट और बुलंदशहर के कई थानों में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढें..
चोरी और लूट की वारदातों को देता था अंजाम
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, आरोपी फुटपाथ या बंद पड़ी कंपनियों में रहता था और मौका पाकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। वर्तमान में पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य गतिविधियों की जांच कर रही है।