DU PG Admission 2025: CUET PG 2025 के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। विशेषकर दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और अंबेडकर विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख संस्थानों ने अपने पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियां जारी कर दी हैं। साथ ही बीटेक कोर्स के लिए भी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी दाखिले की प्रक्रिया शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए 16 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 6 जून 2025 रात 12 बजे तक चलेगी। DU के विभिन्न पीजी कोर्सेज में 14,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं।
- अभ्यर्थी DU के पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए https://pgadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बीटेक कोर्स में भी ऑनलाइन आवेदन चालू
दिल्ली विश्वविद्यालय में बीटेक कोर्सेज के लिए 17 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि भी 6 जून ही रखी गई है।
- बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन https://engineering.uod.ac.in पर किया जा सकता है।
अंबेडकर विश्वविद्यालय में भी शुरू हुए दाखिले
अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (AUD) ने भी अपने 28 से अधिक पीजी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए 16 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर के अनुसार, इस साल CUET PG के दौरान 3.6 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने AUD को वरीयता दी है, जिससे यह स्पष्ट है कि यहां दाखिले के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
किन कोर्सेज में है सबसे ज्यादा डिमांड?
दिल्ली विश्वविद्यालय में MSc कोर्स सबसे ज्यादा डिमांड में है।
विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, केवल MSc कोर्स में एडमिशन के लिए ही 2.15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने CUET PG आवेदन के दौरान DU को अपनी पहली वरीयता दी थी। इसके बाद MA, M.Com और अन्य पारंपरिक कोर्सेज की भी अच्छी डिमांड बताई जा रही है।
यह प्रतिस्पर्धा यह दर्शाती है कि डीयू में दाखिला पाना अब पहले से अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है और संभावित रूप से कट-ऑफ स्कोर भी इस बार ऊंचे स्तर पर जा सकता है, विशेषकर साइंस, सोशल साइंस और ह्यूमैनिटी के फील्ड्स में।
कब और कैसे करें आवेदन?
- PG Courses: https://pgadmission.uod.ac.in
- B.Tech Courses: https://engineering.uod.ac.in
- अंतिम तिथि: 6 जून 2025 (रात 12 बजे तक)
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, आंधी और हल्की बारिश से मिली गर्मी से राहत
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time