Noida: नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलन कर रहे करीब 700 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी गिरफ्तार किसानों को सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में ले जाया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की संख्या 4,000 से अधिक है, जबकि किसानों की संख्या करीब 700 बताई जा रही है। इस बीच, आंदोलन और भी उग्र होने की आशंका जताई जा रही है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने जानकारी दी कि किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो किसानों ने दिल्ली कूच की योजना बनाई, लेकिन अधिकारियों ने 7 दिन का समय मांगा। इस दौरान किसानों ने फैसला किया कि वे अब अगले 7 दिनों तक दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलन करेंगे। इसी बीच, पुलिस ने किसानों को जबरदस्ती उठाकर गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढें..
मौके पर पुलिस की तैनाती और किसानों की बढ़ती संख्या के कारण स्थिति तनावपूर्ण है, और अब यह आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।