National Highway Road Accident : श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में शनिवार को नेशनल हाईवे-730 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार एसयूवी ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे पर हुआ। बस्ती जिले के नव्वागांव निवासी विजय चौधरी (32), अपनी एसयूवी (यूपी 51 एआर 3569) को बनवाने के बाद बहराइच से वापस लौट रहे थे। कार में उनके साथ सोहराब (42) भी सवार थे। मोहनीपुर तिराहे के पास विजय की तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे टेंपो को टक्कर मार दी।
कार और टेंपो की गति इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे खड्ड में जा गिरे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पांच की मौत, छह गंभीर घायल
हादसे में टेंपो सवार अयोध्या प्रसाद (60), मुरलीधर (जोखू) और अन्य तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो में सवार अन्य घायल सुबेदार (70), नागेश्वर प्रसाद (48), साकिरा बानो (35), और शिवराम (22) को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज, बहराइच रेफर किया गया।
प्रशासन और सीएम की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम और एसपी को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सतीश शर्मा और थाना प्रभारी अश्विनी दुबे ने सभी घायलों को सीएचसी इकौना पहुंचाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिए गए हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी है और आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और लापरवाही थी। घटना ने एक बार फिर यातायात नियमों के पालन और रफ्तार पर नियंत्रण की जरूरत को रेखांकित किया है। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में चल रहा है। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
ये भी पढ़ें : Noida : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग ट्रायल आज से शुरू, व्यावसायिक उड़ानों की होगी शुरुआत