Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक किराना कारोबारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि चार युवकों ने कारोबारी पर लोहे के पंच से हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल कारोबारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सामान खरीदने के दौरान हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के एटा जिले के निवासी कामता प्रसाद पिछले कई वर्षों से दनकौर कस्बे में परचून की दुकान चला रहे हैं। सोमवार सुबह कस्बे के ही चार युवक उनकी दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे। खरीदारी के दौरान युवकों ने कामता प्रसाद से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब कारोबारी ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने लोहे के पंच और लात-घूंसों से उन पर हमला कर दिया।
हमले के बाद आरोपियों ने कामता प्रसाद को लहूलुहान हालत में जमीन पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढें..
Delhi Pollution: राजधानी में बढ़ा स्मॉग और धुंध का असर, हल्की ठंड का एहसास शुरू
पुलिस से कार्रवाई की मांग
कामता प्रसाद ने चारों युवकों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि चारों युवक दबंग प्रवृत्ति के हैं और इलाके में अक्सर लोगों से झगड़ा करते रहते हैं। पीड़ित का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी कई बार मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।