Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बुधवार को संभल जाने की संभावना को लेकर प्रशासन ने कड़ी तैयारियां की हैं। राहुल गांधी, जो वर्तमान में नई दिल्ली में हैं, बुधवार सुबह संभल के लिए रवाना हो सकते हैं, लेकिन संभल जिला प्रशासन ने उन्हें रोके रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मंगलवार को पड़ोसी जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि राहुल गांधी को इन जिलों की सीमा पर ही रोका जाए। प्रशासन का यह कदम राहुल गांधी के संभल आगमन को रोकने की ओर इंगीत करता है। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने मंगलवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों को इस बात की जानकारी दी कि प्रशासन ने राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
संभल जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। हालांकि, राहुल गांधी के संभल आने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। बावजूद इसके, प्रशासन ने आसपास के जिलों के पुलिस-प्रशासन को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। संभल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने पुष्टि की कि डीएम ने राहुल गांधी के संभल जाने को रोकने के लिए अनुरोध किया है, और इस मुद्दे पर जिला प्रशासन ने अन्य अधिकारियों को सूचना भेज दी है।
कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संभल पहुंचने की संभावना के मद्देनजर यूपी सीमा की ओर जाने की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस के संभल जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद ने बताया कि पार्टी के नेता दिल्ली बॉर्डर तक पहुंचने की योजना बना चुके हैं और वहां से राहुल गांधी के आगमन का इंतजार करेंगे।
यूपी से कांग्रेस सांसद भी होंगे शामिल
कांग्रेस ने संभल दौरे को लेकर अपने प्रतिनिधिमंडल की भी घोषणा की है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा। इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रभारी अविनाश पांडे, वे स्वयं और यूपी से कांग्रेस सांसद शामिल होंगे। कांग्रेस ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल बुधवार को संभल पहुंचेगा और वहां पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी आवाज उठाएगा।
ये भी पढें..
Virat Kohli: विराट कोहली के पास डॉन ब्रेडमैन का 76 साल पुराना कीर्तिमान तोड़ने का सुनहरा मौका, जानिए क्या है वो उपलब्धि