Delhi News : दिल्ली में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रविवार रात एक 20 वर्षीय युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान समीर नामक युवक के रूप में हुई है, जो सीलमपुर की झुग्गी बस्ती का निवासी था। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
नानी के घर जाने निकला था, मिली दर्दनाक खबर
समीर के पिता कमरुद्दीन ने बताया कि रविवार रात करीब 8:30 बजे समीर खाना खाने के बाद नानी के घर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन रात 11:20 बजे परिवार को खबर मिली कि समीर को किसी ने गोली मार दी है। परिवार तुरंत मौके पर पहुंचा और घायल समीर को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी के अनुसार, पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। समीर के शव को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और सीलमपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
इलाके में पहले भी हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 17 अप्रैल (Delhi News) को भी सीलमपुर क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोर कुणाल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। उस घटना के विरोध में परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जीटी रोड जाम कर दिया था। पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी थी। मामले में दिल्ली की महिला सीएम प्रतिनिधि रेखा गुप्ता ने पुलिस आयुक्त से कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ें : Delhi News : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज व्यापारियों का ‘दिल्ली बंद’, 100 से अधिक बाजारों में रहेगा सन्नाटा
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time