Noida News: नोएडा के सेक्टर 62 स्थित इंडस वैली पब्लिक स्कूल के पास पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को तलाशी अभियान के दौरान पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए पांच मोबाइल फोन, 2300 रुपये, दो देशी तमंचे और एक चोरी की बाइक बरामद की है।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए बदमाश
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह सेक्टर 58 थाने की पुलिस टीम सेक्टर 62 में चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे तेज गति से भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और कुछ दूर जाने पर बाइक फिसलने से बदमाश गिर गए। भागते समय बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उनकी पहचान मेरठ जिले के गांव पाबला निवासी सालिक उर्फ सादिक और हापुड़ के गांव खिलवाई निवासी दीपक के रूप में हुई है।
पहले भी लूट और चोरी के मामले में जा चुके हैं जेल
तीसरे बदमाश को पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान पकड़ा, जिसकी पहचान हापुड़ के खिलवाई गांव निवासी सन्नी के रूप में हुई। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन में से एक और 2300 रुपये उन्होंने मंगलवार रात बड़े डी पार्क से लूटे थे, जबकि अन्य मोबाइल फोन छोटे डी पार्क व अन्य इलाकों से लूटे थे। इससे पहले उन्होंने नोएडा में भी लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था। ये बदमाश पहले भी मेरठ व अन्य जिलों में लूट व चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राह चलते लोगों की कनपटी पर तमंचा सटाकर लूटपाट करते थे, मोबाइल फोन, जेवरात व नकदी छीन लेते थे। इनका गिरोह मेरठ का है और मेरठ में और भी वारदातें कर चुका है। मंगलवार रात सेक्टर 62 में वारदात करने के बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को दबोच लिया।