Ghaziabad News: गाजियाबाद की आंबेडकर रोड पर ई-रिक्शा चलाने पर पाबंदी लगाई गई थी। जिसका विरोध होने पर पुलिस ने अपना फैसला वापस ले लिया है। बता दें यह पाबंदी गुरुवार को लागू की जानी थी लेकिन विरोध प्रदर्शन होने पर पुलिस ने अपना फैसला वापस ले लिया। इस फैसले का विरोध सबसे पहले कंग्रेस ने किया जिसके बाद भाजपा ने भी इसका जमकर विरोध किया। कहा यह भी जा रहा है कि पुलिस के इस फैसले से भाजपा को सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में वोटों का नुकसान हो सकता था।
बीजेपी विधायक का ऐलान
ई-रिक्शा चालकों ने इसकी पाबंदी पर विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। जिसके बाद बीजेपी विधायक नंद किशोर ने एलान करते हुए कहा कि अगर ई-रिक्शा पर पाबंदी नहीं हटाई गई तो वह सरकारी दफ्तरों में तालाबंदी कर देंगे। भाजपा संगठन के अन्य अधिकारी भी पुलिस के पास पहुंचे। उनका कहना है कि इस पाबंदी को रोक दिया जाए इससे ना केवल आमजन को नुकसान होगा बल्कि ई-रिक्शा चालकों को भी रोजी-रोटी कमाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
सपा नेता भी पुलिस के खिलाफ
बीजेपी और कांग्रेस के साथ सपा नेताओं ने भी पुलिस के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रर्दशन करने का फैसला लिया। बुधवार को ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारी और व्यापारी भी DCP के कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद DCP राजेश कुमार ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए अपने इस फैसले को आज वापस ले लिया।
NH-9 और हापुड़ रोड को लेकर भी लोनी विधायक का विरोध
हापुड़ रोड और NH-9 को लेकर पुलिस ने कोई राहत नही दी है। जिसके बाद लोनी विधायक नंद किशोर ने कहा है कि वह इसके विरोध में है। पुलिस को इसपर भी पाबंदी को हटाना चाहिए। बता दें इन दोनों जगहों पर पहले से ही पाबंदिया लगाई जा चुकी है। और इनपर कोई राहत नहीं दी जाएगी।
16 सितंबर को हो सकता है सपा का विरोध प्रदर्शन
आंबेडकर रोड पर ई-रिक्शा पाबंदियों को लेकर सपा नेताओं 16 सितंबर को ई-रिक्शा चालकों के साथ मिलकर भूख हडताल करने का एलान कर दिया है। जिसके बाद युवाजन सभा के जिलाध्यक्ष जीतू शर्मा का कहना है कि एक तरफ ई-रिक्शा चालक भूखे मरेंगे तो वही दूसरी तरफ लोगों को आवागमन में परेशानी होगी