NCR Weather Update: मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदल लिया है। इस बदलते मौसम के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे NCR में बीती रात यानी बुधवार से बारिश हो रही हैं। जिसके चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। बारिश और जलभराव के कारण ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में जाम की स्थिति भी पैदा हो गई हैं।
कई स्थानों पर लगा भारी जाम
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जाम की समस्या पैदा हो गई है। जिसमें नोएडा के सेक्टर 37 अट्टा मार्केट, रजनीगंधा चौक ,सेक्टर 5 सेक्टर 9 और सिटी सेंटर की सड़को पर जाम की स्थिति बढ़ती नजर आई तो वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक, जगत फार्म, सूरजपुर में भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम से बचाने के लिए अपील करते हुए कहा हैं कि यदि आपको कोई जरुरी काम नहीं हो तो 11 बजे तक सड़को पर आने से बचे। साथ ही उनका कहना है कि 11 बजे तक जाम की स्थिति को कम किया जा सकता हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी
बारिश ने एक बार फिर मौसम के मिजाज को बदल दिया है। बारिश के कारण मौसम के तापमान में गिरावट होने से कई जगहों पर मौसम ठंड़ा हो गया हैं। तो वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा हैं कि आने वाले समय में कई दिनों तक लगातार बारिश हो सकती हैं। जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो सकती हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
बदलते मौसम के चलते स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी अपनी सलाह देते हुए कहा है कि लोगों को इस मौसम में सावधानी बरतनी चाहिए। बारिश में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता हैं। खासी-जुकाम जैसी बीमारियों से बचने के लिए लोगों को भीगने से बचना होगा और गर्म पानी पीना होगा।