Ghaziabad News: इंदिरापुरम के अभयखंड स्थित एक मिठाई की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ लोग दुकानदार पर समोसे में मेंढक की टांग मिलने का आरोप लगा रहे हैं, जिसके बाद तीखी नोकझोंक और हंगामा हो रहा है। सूचना मिलने पर इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा, न कोई समोसा मिला, न शिकायत
मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें वह समोसा नहीं मिला, जिसमें मेंढक की टांग मिलने की बात कही गई थी। न तो शिकायतकर्ता सामने आए और न ही कोई लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। समोसे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्राहक ने दुकान से समोसा खरीदकर घर ले गया था, लेकिन बाद में उसने दावा किया कि समोसे में मेंढक की टांग मिली थी।
समोसे घर ले गया अमन शर्मा
जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर निवासी विनोद शर्मा का बेटा अमन शर्मा इंदिरापुरम में रहता है। बुधवार शाम अमन शर्मा अपने दोस्तों के साथ अभयखंड स्थित एक मिठाई की दुकान से समोसे खरीदकर घर ले गया। उसका दावा है कि घर पहुंचने पर उसने एक समोसे में कुछ काला देखा। गौर से देखने पर पता चला कि वह काली चीज मेंढक की टांग थी। वह वापस मिठाई की दुकान पर पहुंचा और समोसा दिखाते हुए हंगामा किया। इस दौरान दुकान का कर्मचारी यह भी कहता सुनाई दिया कि शायद इसमें मेंढक गिर गया होगा। पुलिस के अनुसार अमन ने दुकान पर समोसे में मेंढक की टांग होने का आरोप लगाया, जिस पर हंगामा हो गया।
डेढ़ मिनट का वीडियो वायरल
वीडियो में अमन कह रहा है कि उसने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली है और कुछ ही देर बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है। व्यक्ति के हाथ में समोसा दिख रहा है और काले रंग की चीज मेंढक की टांग बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दुकानदार रामकेश पर शांति भंग करने का चालान किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग मामले की जांच कर रहा है।