Ghaziabad: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इंदिरापुरम विस्तार योजना में विकास कार्य शुरू करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इस योजना के तहत 3.15 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, नाले, सीवर लाइन और पेयजल लाइन जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा। जीडीए ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
नया लेआउट प्लान को मिली मंजूरी
गौरतलब है कि इंदिरापुरम विस्तार योजना का नया लेआउट प्लान तैयार किया गया है, जिसे जीडीए बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। इस योजना के तहत 110 आवासीय, व्यावसायिक और संस्थागत श्रेणियों के प्लॉट तैयार किए गए हैं।
20 साल बाद लाई गई नई भूखंड योजना
जीडीए ने लगभग दो दशकों बाद कोई आवासीय भूखंड योजना पेश की है। इससे पहले 2004 में मधुबन-बापूधाम आवासीय भूखंड योजना लाई गई थी। इंदिरापुरम विस्तार योजना में पहले ग्रुप हाउसिंग भूखंडों को तैयार किया गया था, लेकिन नीलामी में ग्राहकों की कमी के कारण इनकी योजना बदल दी गई। जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स की पहल पर समिति ने छोटे भूखंडों की योजना को अंतिम रूप दिया।
30,000 वर्गमीटर में तैयार हो रही योजना
30,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैली इस योजना के तहत कुल 110 भूखंड तैयार किए जा रहे हैं। यह योजना जीडीए के लिए लंबे समय बाद एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढें..
Noida : नोएडा में किसानों का प्रदर्शन जारी, पुलिस हिरासत के बाद आंदोलन में तेज़ी
चौड़ी सड़कों और आधुनिक सुविधाओं का होगा निर्माण
नए लेआउट के अनुसार, योजना की मुख्य सड़कों की चौड़ाई 45 मीटर होगी। जीडीए के अधिशासी अभियंता आलोक ने बताया कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों की योजना बनाई गई है। योजना के तहत भूखंडों का आवंटन खुली नीलामी के जरिए किया जाएगा।