Lucknow News : राजधानी लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूट के मामले में फरार चल रहे दोनों लुटेरों को पुलिस ने मंगलवार रात एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ विकास नगर थाना क्षेत्र के मिनी स्टेडियम के पास हुई।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे, बलरामपुर में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी अपनी बच्ची को स्कूल से लेने के लिए पैदल जा रही थी। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया। महिला को बैग के साथ घसीटते हुए बदमाश कुछ मीटर दूर तक भागे, जिसके परिणामस्वरूप महिला के हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं। यह घटना इलाके में हड़कंप मचाने वाली थी।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस की कई टीमों ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों की पहचान की। जांच में सामने आया कि आरोपी स्नेहिल श्रीवास्त और अतुल श्रीवास्तव उर्फ अपूर्व, दोनों सगे भाई हैं और तालकटोरा के निवासी हैं।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
मंगलवार रात करीब 11:30 बजे, पुलिस (Lucknow News) ने उन्हें मिनी स्टेडियम के पास पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से लूटी गई सामग्री बरामद की।
विकास नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि इसी इलाके में शुक्रवार को दो बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला से चेन भी लूटी थी, जो बाद में इन दोनों आरोपियों के हवाले से सामने आई। पुलिस ने अब दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi : राहुल गांधी का आज संभल दौरा, प्रशासन ने रोकने के लिए किए पुख्ता इंतजाम