Ghaziabad: गाजियाबाद के नेहरु नगर निवासी अमित यादव के साथ 1.01 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में अमित यादव ने आरोप लगाया है कि शातिर साइबर क्रिमिनल्स ने उनका मोबाइल हैक कर फैंटेसी स्पोर्ट्स के पेमेंट गेटवे में सेंध लगाई और 20 अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कर ली।
एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि अमित यादव की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कोलकाता के एक गिरोह का नाम सामने आया है।
कैसे हुई ठगी?
अमित यादव फैंटेसी स्पोर्ट्स के अधिकृत एजेंट हैं। उनके पोर्टल पर लोग पैसे निवेश कर गेम खेलते हैं। गेम जीतने पर उन्हें मुनाफा होता है। अमित ने शिकायत में बताया कि साइबर क्रिमिनल्स ने उनके मोबाइल को हैक कर जरूरी जानकारी हासिल की। इसके बाद एप के जरिए 15 वॉलेट बनाए गए और 1.01 करोड़ रुपये की रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी गई।
कोलकाता गिरोह की भूमिका
जांच में पता चला है कि ठगी के लिए कोलकाता के उत्सव मंडल, ताप्सी मंडल, कृष्णा मंडल, अलोमती मंडल, सुस्मिता, उदय शंकर, केशव चंद्रा, रिनिता, देशराज, अर्नव कुमार, रजनीश कुमार, प्रदुमन कुमार, विनोद कुमार, संजीव और संतोष कुमारी के नाम पर बैंक खाते इस्तेमाल किए गए। पुलिस गिरोह के बारे में और जानकारी जुटा रही है।
एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साइबर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पीड़ित को न्याय मिले।
ये भी पढें..
CM Yogi : सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, सड़क निर्माण घोटाले में 16 अभियंता निलंबित
साइबर अपराधों से बचाव के सुझाव
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय सतर्क रहें और अनजान एप्स व लिंक पर क्लिक करने से बचें। साथ ही, मोबाइल और पेमेंट गेटवे की सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड और दो-स्तरीय सत्यापन (2FA) का उपयोग करें।