Bageshwar Dham : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 2 अप्रैल को बागेश्वर धाम पीठ के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर ने देश के पहले हिंदू गांव की आधारशिला रखी। इस ऐतिहासिक कदम के साथ ही बागेश्वर धाम के पास एक विशेष हिंदू गांव के निर्माण की आधिकारिक शुरुआत हो गई है, जो दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस गांव का उद्देश्य वैदिक संस्कृति को बढ़ावा देना और हिंदू धर्मावलंबियों को एक विशेष समुदाय में एकजुट करना है।
हिंदू गांव की स्थापना
बाबा बागेश्वर ने उद्घाटन समारोह में कहा कि हिंदू राष्ट्र की संकल्पना तभी पूरी होगी, जब हिंदू घरों, हिंदू गांवों, हिंदू जिलों और हिंदू राज्यों की स्थापना की जाएगी। इस योजना के अनुसार, गांव में लगभग 1,000 परिवारों को बसाया जाएगा और इसे बागेश्वर धाम परिसर में विकसित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बागेश्वर धाम जनसेवा समिति इस गांव के लिए भूमि उपलब्ध कराएगी, जो भविष्य में न तो बेची जा सकेगी और न ही खरीदी जा सकेगी।
गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham) ने इस गांव की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां रहने वाले लोग वैदिक संस्कृति का पालन करेंगे और गांव में केवल सनातन धर्म के अनुयायियों को ही निवास की अनुमति होगी। उन्होंने कहा, “इस भूमि पर बनाए गए भवनों की खरीद-फरोख्त का हक वहां रहने वाले लोगों को नहीं होगा। इसका कारण यह है कि धर्मविरोधी ताकतें कभी-कभी लोभ-लालच का प्रयोग कर मकान खरीदने की कोशिश करती हैं, जिसे हम रोकना चाहते हैं।”
हिंदू गांव में बुनियादी शर्तें
गांव में बुनियादी शर्तों (Bageshwar Dham) के तहत, मकान केवल एग्रीमेंट के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे, और वहां रहने वालों को कोई भी संपत्ति खरीदने-बेचने का अधिकार नहीं होगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि धर्मविरोधी शक्तियां गांव में प्रवेश न कर सकें और गांव के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश न करें। इससे पहले, बाबा बागेश्वर ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि हिंदू राष्ट्र बनाने से पहले हर घर और हर गांव में हिंदू धर्मावलंबियों को एकजुट करने का काम शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि इस अभियान के लिए बागेश्वर धाम से टीमें रवाना हो चुकी हैं, और हर ग्राम पंचायत में एक प्रधान नियुक्त किया जाएगा, जो इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।
बाबा बागेश्वर ने कहा, हम धर्मनिष्ठ हिंदू बनाने के लिए काम करेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा, जो मंडल प्रभारी से जुड़ा होगा। 10 गांवों का एक मंडल बनाया जाएगा, जो जिला अध्यक्ष से जुड़ा होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत सभी प्रभारियों को तीन से चार महीने में बागेश्वर धाम आकर बात करनी होगी, ताकि हर ग्राम पंचायत में धर्म और संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो सके।
ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi : वक्फ संशोधन बिल पास पर ओवैसी ने कहा- इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना
ये भी देखें : Bihar Politics: नीतीश के करीबी गुलाम गौस और लालू की मुलाकात! चुनाव से पहले क्या है बड़ा खुलासा?