सोशल मीडिया पर अक्सर अजीब और गरीब चीजें वायरल होती रहती हैं। बीते कुछ समय में कई लेटर एसे वायरल हुए जिस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी। एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक पुलिस ऑफिस का लेटर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस हर त्योहारों पर अपनी छुट्टी को छोड़कर कानून-व्यवस्था और लोगों की मदद करने में जुटी रहती है लेकिन फर्रुखाबाद के एक पुलिस ऑफिसर ने छुट्टी मांगने के लिए अपने सीनियर को ऐसा लेटर लिखा जिसे पढ़कर SP की हंसी भी नहीं रूक पाई।
दरअसल त्योंहारों में सभी चाहतें हैं कि वो हर सेलिब्रेशन अपने परिवार के साथ खुशियों से मनाएं लेकिन देश में कुछ सर्विस ऐसी भी हैं जहां छुट्टी नहीं मिल पाती। आइए आपको बतातें हैं कि फर्रुखाबाद के पुलिस ऑफिसर ने ऐसा क्या लिखा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इंस्पेक्टर ने छुट्टी के लिए आवेदन करते हुए अधीक्षक को लिखे पत्र में बताया कि शादी के 22 सालों में पत्नी कभी होली के अवसर पर मायके नहीं जा सकी है। वह मायके जाने और प्रार्थी को साथ ले जाने की जिद कर रही है। इसलिए समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए 10 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें।
इंस्पेक्टर ने लेटर में लिखा प्रार्थी की वजह से वो 22 साल से मायके नहीं जा पाई है इसलिए वो प्रार्थी से काफी नाराज़ चल रही है, अत: मेरी आपसे विनम्र निवेदन है कि कृप्या कर 4 मार्च से 10 दिनों की छुट्टी प्रदान करें। इस लेटर को जैसे ही SP ने पढ़ा अपनी हंसी नहीं रोक पाए। चूंकि शब-ए-बारात और चैत्र नवरात्र होने की वजह से मेले, शोभायात्रा का आयोजन होगा तो SP ने 10 दिन की छुट्टी की तो मंजूरी नहीं दी लेकिन थोड़ी राहत देते हुए और मजेदार लेटर पढ़ते ही थोड़ा पिघल जरूर गए और 5 दिन की छुट्टी की मंजूरी दे दी है।