मथुरा: अब मथुरा वृंदावन का कूड़े से कुर्सियां-टेबिल बनाई जाएगी और जिन्हें सार्वजनिक स्थानों पर लगाने की योजना भी लागू की जाएगी। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेप्सिको इंडिया ने यूनाइडेट वे दिल्ली के साथ मिलकर रविवार मथुरा वृंदावन में प्लास्टिक के कचरे के प्रबंधन के प्रयास टाइडी ट्रेल्स की शुरूआत कर दी है।
भारत सरकार आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और निगम के आयुक्त अनुनय झा ने मथुरा वृंदावन के नगला कोल्हू में स्थापित प्लांट से की है। इस दौरान उन्होंने लोगों में जागरूकता लाने के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
भारत सरकार आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और अनुनय झा आईएएस नगर आयुक्त ने नगला कोल्हू प्लांट का निरीक्षण और नगर निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु किये जा रहे प्रयासों का गहनता से अवलोकन किया साथ ही प्लांट पर वृक्षारोपण भी किया। इस प्रयास के अंतर्गत एक खास मोबाइल वैन तैनात की जाएगी जो नगर के 400 से ज़्यादा प्रतिष्ठानों तक जाकर जागरूकता फैलाएगी और इस्तेमाल किए जा चुके प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा करेगी। इस प्रयास का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के प्रोत्साहित करने और सशक्त बनाने के साथ-साथ अन्य समुदायों के लिए उदाहरण पेश करना है।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा कि मथुरा-वृंदावन नगर निगम स्वच्छ उत्तर प्रदेश के लक्ष्य के लिए लगातार कई प्रयासों पर काम कर रहा है ताकि स्थानीय नागरिकों और समुदायों द्वारा प्लास्टिक कचरे को जिम्मेदार तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके।
इस साझेदारी के बारे में सीईओ यूनाइटेड वे दिल्ली सचिन गोलवलकर ने कहा हम टाइडी ट्रेल्स अभियान के लिए पेप्सिको इंडिया के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं जो नागरिकों को अपने हर दिन के कचरे को सही तरीके से अलग करने और उसे निपटाने के बारे में सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है।
पेप्सिको इंडिया कोसीकलां फ़ूड प्लांट के फ़ैक्ट्री हेड सतदल मुखर्जी ने कहा मथुरा में अपने आगामी फूड प्लांट की शुरुआत होने के साथ ही हम शुरू से शहर की विकास यात्रा का हिस्सा बनने को उत्सुक हैं। बीते वर्षों में पेप्सिको इंडिया ने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर कई री-साइकलिंग प्रयास किए हैं ताकि अलग-अलग बाज़ारों में सस्टेनेबल प्लास्टिक को वास्तविकता बनाया जा सके। टाइडी ट्रेल्स ऐसा ही एक प्रयास है जिसका उद्देश्य साफ-सफाई को बढ़ावा देना और कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाना है। उल्लेखनीय है कि 400 प्रतिष्ठानों का चयन मथुरा वृंदावन में विभिन्न इकाइयों के निरीक्षण एवं उनका दौरा करने के बाद किया गया।