UPSRTC News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) के बस चालकों के लिए खुशखबरी है, उनकी सेवानिवृत्ति की आयु में 2 साल की बढ़ोतरी की गई है। पहले बस चालक 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो जाते थे, लेकिन अब वे 62 वर्ष की आयु तक अपनी सेवा जारी रख सकते हैं, बशर्ते वे पूरी तरह स्वस्थ हों। इस फैसले के बाद 20 हजार से अधिक नियमित और संविदा चालकों को लाभ मिलेगा।
यूपी में परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए परिवहन निगम लगातार नई बसें मंगवा रहा है, लेकिन उसके मुकाबले चालकों की कमी है। नतीजतन, चालकों की कमी के कारण अक्सर बस सेवाएं रद्द करनी पड़ती हैं। कई बार देखा गया है कि परिवहन निगम प्रमुख आयोजनों और त्योहारों के लिए बसों की संख्या बढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन चालकों की कमी के कारण कुछ मुश्किलें आती हैं। इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम स्वस्थ चालकों की सेवा विस्तार की तैयारी कर रहा है।
क्या होगा नियम ?
यात्रियों के लिए परिवहन को आसान बनाने के लिए परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों व एआरएम को आदेश दिए हैं कि 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके चालकों का हर छह माह में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कराया जाए तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें 62 वर्ष की आयु तक सेवा दी जा सके।
यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ड्राइवर ने पिछले 3 सालों में औसतन 2,500 किलोमीटर वाहन चलाया हो और पिछले 2 सालों में किसी बड़ी सड़क दुर्घटना में शामिल न रहा हो। इस रिपोर्ट के आधार पर ड्राइवर को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया जाएगा।
योगी सरकार का यह कदम आगामी महाकुंभ को देखते हुए भी महत्वपूर्ण है, जो जनवरी से मार्च तक चलेगा। महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार हजारों नई बसें सड़कों पर उतारने की तैयारी कर रही है।